महाराष्ट्र में कोरोना का कहर 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। डॉक्टरों और विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य में कोरोना वायरस की तीसरी लहर शुरुआती चरण में है।
मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में ओमिक्रोन (Omicron) और कोरोना के दूसरे वेरिएंट को लेकर खतरे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में अब तक 10 मंत्री और 20 विधायक (Ministers and MLA) कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, इसकी जानकारी राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने दी है. पवार ने कहा कि अगर राज्य में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो सरकार को और प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि कड़े प्रतिबंधों से बचने के लिए हर व्यक्ति को नियमों का पालन करना चाहिए. इसके साथ ही, महाराष्ट्र में लॉकडाउन लागू होने की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं.
इससे पहले राज्य के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने लॉकडाउन लगाने का हिंट देते हुए कहा कि था कि राज्य इसके काफी नजदीक पहुंच गया है, लेकिन, इस पर फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही लेंगे। उन्होंने कहा कि यात्राओं और स्कूल कॉलेजे पर फैसला साथ-साथ लिया जाएगा।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,067 नए मामले आए थे, जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत अधिक रहे। वहीं, गत 24 घंटे के दौरान आठ मरीजों की मौत हुई थी।